Google Adsense CCPA Update Starting July 1st 2020 | California Consumer Privacy Act
CCPA कहा लागू होगा?
California Consumer Privacy act के नाम से ही पता चलता है की अभी यह सिर्फ California में ही लागू होंगा अन्य देशो में इस तरह के क़ानून को अभीतक कोई भी अनुमति नहीं मिली है|
CCPA की किसे और क्या असर होगी?
अभी के समय में CCPA की सबसे अधिक असर California में होगी| वहा पर 1 जुलाई 2020 के बाद जब यह क़ानून पूर्ण रूप से लागू हो जाएगा तब से कोई भी वेबसाइट California के लोग क्या search कर रहे है उस तरह की कोई भी इनफार्मेशन को नहीं ले पायेंगे|
CCPA सबसे अधिक असर Blogger, YouTuber और application निर्माता को होंगी | जो भी लोग अपनी वेबसाइट, YouTube के वीडियोज या application के जरिये Adsense या Media.net जैसे Ad network के माध्यम से पैसे कमाते है उन्हें CCPA सबसे अधिक असर होगी |
CCPA के माध्यम से अब Advertisement को California में अच्छे से नहीं दिखाया जा सकेगा| जिसकी वजह से CPC(Click per Cost) अच्छा नहीं मिलेंगा | इनकम पर इस act के माध्यम से काफी असर पड़ेगा |
इसके लाभ क्या है?
कई तरह के लाभ CCPA से हो सकते है लेकिन इसके सभी लाभ हाल के समय में California के लोगो को ही प्राप्त होगे| इससे उनकी पर्सनल इनफार्मेशन को अच्छे से रखा जाएगा| इस एक्ट के माध्यम से बायोमेट्रिक जानकारी, आर्थिक जानकारी , खरीदारी की जानकारी, अन्य privet information को बचाया जाएगा| अब से वहा पर बिना उस व्यक्ति की अनुमति के इनफार्मेशन को शेयर नहीं किया जाएगा|
Adsense user को CCPA की वजह से क्या करना चाहिए?
अगर आप Adsense user है और आपकी वेबसाइट, YouTube विडियो या application पर California से ट्राफिक आता है तो आपको निचे दिए गए दो स्टेप को फॉलो करे-
1. अगर आप YouTuber या Blogger है और आप Adsense से पैसे कमाते है तो तो आपको अपने Adsense account में जाकर notification में Take Action पर क्लिक करे |
2. बाद में आपके पास दो आप्शन होंगे जिसमे से आपको सिर्फ Restrict Data Processing पर क्लिक करना है| और बाद में ऊपर डिसमिस का अॉप्शन होगा वहा पर क्लिक करे |
Watch the full video To Google Adsense CCPA Update Starting July 1st 2020 | California Consumer Privacy Act👇👇👇